कलयुग के प्रभाव से निम्न लक्षणों से युक्त लोग कलियुग में बहुतायत
पाए जाते हैं ।
धन के मद में मतवाला होकर रहना । परम वाचाल होना अर्थात बकवास करने
वाला होना । उग्र वुद्धि वाला होना और बहुत बड़ा दंभी होना ।
कलियुग लोगों के मन को इस तरह से प्रभावित करता है कि लोग मतवाले
होकर, बकवादी, बात-बात में लड़ने-झगड़ने वाले और बहुत बड़े दंभी बनकर कलियुग का सहयोग
करते हैं । इस प्रकार से कलियुग लोगों को बरगलाकर रखता है । जिससे लोग नियम-नीति,
रीति, मान्यताओं और धर्म पथ से विमुख हो जाते है ।
।। जय श्रीराम ।।