हनुमानजी में बोलो बल कितना ।
कोई माप नहीं, है बल इतना ।।
दस सहस गज में बल जितना ।
एक दिग्गज में होता बल उतना ।।
दस सहस दिग्गज में बल जितना ।
एक एरावत में होता बल उतना ।।
दस सहस एरावत में बल जितना ।
एक इंद्र में होता है बल उतना ।।
दस सहस इंद्र में बल जितना ।
कनिष्ठा अगुंली में ही है बल इतना ।।
कोई कैसे कहेगा बल कितना ।
हनुमान जी में अतुलित बल जितना ।।
।। महावीर हनुमान जी की जय ।।