इस बार श्रीराम नवमी सत्रह अप्रैल को पड़ रही है । श्रीराम नवमी को भोजन वर्जित है । श्रीराम नवमी अर्थात चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की नवमी को भोजन करना वर्जित है । इसलिए सभी को श्रीराम नवमी को उपवास-व्रत रखना चाहिए । यह वर्णन सनतन धर्म के कई ग्रंथों में मिलता है ।
अध्यात्म रामायण में
निर्जल व्रत करने को कहा गया है । लेकिन कम से कम अपनी-अपनी सामर्थ्य के अनुसार
फलाहार करके व्रत रखना चाहिए । लेकिन भोजन नहीं करना चाहिए ऐसा ग्रंथ कहते हैं । सामान्यतया
ग्रंथों में बालक-वृद्धि और रोगी आदि को व्रत-उपवास से छूट दी गई है ।
इतना ही नहीं ग्रंथों
के अनुसार प्रत्येक महीने के शुक्ल पक्ष की नवमी को भोजन नहीं करना चाहिए और व्रत
रखना चाहिए । ऐसा वर्णन मिलता है कि जैसे एकादशी व्रत करना चाहिए वैसे ही प्रत्येक
महीने के शुक्ल पक्ष की नवमी को व्रत करना चाहिए । प्रत्येक महीने के शुक्ल पक्ष
की नवमी को भोजन वर्जित है ।
इस प्रकार भगवान
श्रीराम के भक्तों को केवल राम नवमी को ही नहीं बल्कि प्रत्येक महीने के शुक्ल पक्ष
नवमी को व्रत रखना चाहिए ।
प्रगटे राम रघुवीरा, अवधपुर बीथिन में भीरा
।। जय श्रीराम ।।
No comments:
Post a Comment
इस पोस्ट पर अपनी टिप्पणी दें